किस्को: बगड़ू में संदिग्ध हालात में भड़गांव के मजदूर की मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस जांच की मांग
लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के भड़गांव निवासी विनय उरांव पिता रनथू उरांव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार विनय उरांव अपने अन्य साथियों के साथ ट्रैक्टर पर बालू लोडिंग के लिए बगड़ू क्षेत्र गए थे। इसके बाद वे पतरातू क्रेशर से चिप्स लोडिंग कर वाप