छौड़ाही: छौराही प्रखंड में जीविका दीदियों ने मेहंदी लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
मंगलवार की संध्या लगभग 5 बजे में उन्नति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, मालपुर छौराही प्रखंड अंतर्गत मालपुर, सहूरी और सिंहमा पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जीविका दीदियों द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 36 ग्राम संगठन अंतर्गत 452 महिला समूहों की लगभग 7600 जीविका सदस्य दीदियों ने हाथों में मेहंदी लगाकर “मतदान अवश्य करे