चांपा: महुदा गांव के पास में एक और युवक की लाश मिली, कल रविवार को एक युवक की लाश मिली थी, युवती की तलाश जारी
जांजगीर-चाम्पा के पंतोरा उपथाना क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट में हसदेव नदी में बहे 1 युवक आशीष भोई की लाश चाम्पा थाना के महुदा गांव के क्षेत्र में मिल गई है. वहीं कल रविवार को अंकुर कुशवाहा का शव कुदरी बैराज के पास मिल गया था. अभी 1 युवती की तलाश की जा रही है. सबसे बड़ी बात कल देवरी गांव के एनीकट में रेस्क्यू के दौरान DDRF की बोट फंस गई. ड्रोन से भी तलाश की।