भीनमाल: भीनमाल में बालसमंद जीर्णोद्धार और नहर पूर्णविकास परियोजना पर एसडीएम ने की चर्चा
Bhinmal, Jalor | Nov 6, 2025 भीनमाल विकास भवन में एसडीएम मोहित कांसनिया ने गुरुवार शाम 5:00 बजे नागरिकों के साथ संवाद किया। बाल समद के जीर्णोद्धार एवं नहर पूर्णविकास परियोजना पर विस्तृत चर्चा के दौरान सभी अधिकारी मौजूद रहे।