बिचौली हप्सी: तेजाजी नगर में लड़की को लेकर दो पक्षों में विवाद, गोली चली, दो युवक घायल
जहा राजीव और उसका एक साथी का विवाद पिछले दिनों गाँव के किसी युवकों से लड़की को लेकर हो गया था वहीं उसी मामले का निपटारा करने के लिए यह लोग गाँव में पहुँचे थे उसी दौरान दूसरे पक्ष श्याम कारण और अन्य लोगों से हो गया जिसके बाद मौक़े पर मौजूद लोगों ने जमकर मारपीट की और गोली भी चलायी जिसमें आशीष और राजीव घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया इस मामले मे