मंगलवार रात 8 बजे स्टेशन स्थित सिद्धेश्वरी शक्तिपीठ में चोरी का मामला सामने आया मंदिर के पुजारी मंटू शर्मा ने बताया कि वह रोज की तरह शाम 4 बजे आरती करने आए। उस वक्त राम दरबार के नजदीक लड्डू गोपाल की प्रतिमा रखी थी, जो गायब थी उन्होंने बताया कि लगभग 4 किलो बजनी पीतल की प्रतिमा यहां स्थापित थी। जिसे कोई व्यक्ति अपने कपड़ों या थैले में रखकर चुरा ले गया है।