खरसिया: खरसिया NH-49 पर दो हाईवा में भीषण भिड़ंत, एक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत, सड़क पर मचा हाहाकार
खरसिया थाना क्षेत्र के कुनकनी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे NH-49 पर दो हाईवा वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। एक हाईवा में रेत और दूसरे में फ्लाई ऐश भरी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक चालक केबिन में फंसकर दर्दनाक मौत का शिकार हो गया, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। मौके पर 112 और पुलिस की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है।