बमोरी: गुना: सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 55 क्विंटल चावल और वाहन ज़ब्त, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Bamori, Guna | Oct 13, 2025 13 अक्टूबर 6: बजे शाम को मिली जानकारी के अनुसार इसी क्रम में विगत दिवस दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को पुलिस सूचना के आधार पर वाहन क्रमांक MP04 GB 2672 की जांच निरीक्षण जिला आपूर्ति अधिकारी के साथ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गुना द्वारा की गई। जांच के समय उक्त वाहन में प्लास्टिक के 110 बोरियों में 55 क्विंटल चावल संग्रहित होना पाया गया। उक्त चावल को प्रथम |