रॉबर्ट्सगंज: रायपुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन की दीवार और शौचालय जेसीबी के धक्के से धराशायी, तालाब की हो रही थी खुदाई
रायपुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन की दीवारऔर शौचालय बुधवार दोपहर 12 बजे जेसीबी के धक्के से धराशायी हो गयी बता दे कि रायपुर ग्राम पंचायत में, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा तालाब की खुदाई की जा रही थी इसी दौरान यह घटना हो गयी। पंचायत भवन की बाउंड्री और दीवार गिर जाने से पंचायत भवन असुरक्षित हो गया है जिसमें रखे सरकारी दस्तावेज चोरी होने की संभावना बढ़ गई है।