चरखारी: ग्राम गुढ़ा के पास चरखारी पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने वाले 1 नफर वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थाना चरखारी पुलिस टीम ने शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने वाले 1 नफर वांछित अभियुक्त सुघर सिंह पुत्र ठाकुरदास उम्र करीब 44 वर्ष निवासी ग्राम गुढा थाना चरखारी जनपद महोबा को ग्राम गुढ़ा के पास से गिरफ्तार किया है। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया है।