घाटशिला: बड़ाजोड़ी पंचायत के पोटाश जंगल में 48 वर्षीय युवक का पेड़ से लटकता शव बरामद
घाटशिला थाना क्षेत्र के बड़ाजोड़ी पंचायत अंतर्गत बागासोल पोटाश जंगल में 48 वर्षीय युवक का पेड़ से लटकता हुआ शव पुलिस ने बुधवार की सुबह 11 बजे बरामद किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अंबुज भगत 48 वर्षीय मंगलवार की दोपहर घर से गायब था रात में घर नहीं पहुंचने पर काफी खोजबीन की गई पर कहीं कुछ पता नहीं चला। पोटाश जंगल की तरफ गए ग्रामीणों ने पेड़ से।