थानेसर: कुरुक्षेत्र: खरीद एजेंसियों ने अब तक 780976 मीट्रिक टन धान खरीदा: डीसी विश्राम कुमार मीणा
कुरुक्षेत्र उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के खरीद केन्द्रों व मंडियों मेंं धान की खरीद का कार्य खाद्य आपूर्ति एवं हैफेड एजेंसी द्वारा शुरू कर दिया गया है। इन दोनों एजेंसियों ने 18 अक्टूबर देर सायं तक 780976 मीट्रिक टन धान की खरीद का कार्य पूरा कर लिया है। डीसी ने कहा कि धान की खरीद करने के लिए 22 खरीद केंद्र व मंडीया स्थापित की है।