सरसावा पुलिस की शशक्त पैरवी के चलते लूट मे शामिल दो अभियुक्तों को शुक्रवार को माननीय न्यायालय द्वारा दो वर्ष की सजा व 4 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है l अभियुक्तों के नाम राजसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह व चंद्रपाल पुत्र मंगलसिंह निवासी झबिरण बताये है l अभियुक्तों पर ट्रेक्टर लूटना व मारपीट का मुकदमा दर्ज था l