शिकारपुर: दहेज हत्या के आरोप में शिकारपुर पुलिस ने शिक्षक पति और देवर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिकारपुर क्षेत्र के हिरनौट गांव निवासी गर्भवती रश्मि पति भूपेंद्र, देवर भोपाल सास प्रेमवती पर रश्मि की हत्या करने का आरोप मृतिका के मायका पक्ष के लोगों ने लगाया था जिनके खिलाफ मृतिका के पिता शिव कुमार निवासी ग्राम परिहावली थाना रामघाट जनपद बुलंदशहर ने दहेज हत्या में तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था पुलिस ने पति भूपेंद्र और देवर भोपाल को गिरफ्तार किया।