मड़ियाहू: सरकारी जमीन पर बने 13 अवैध मकान होंगे ध्वस्त
मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के भरहूपुर ग्राम सभा की बंजर और भीठा खाते की सरकारी भूमि पर बने 13 अवैध मकानों को ध्वस्त किया जाएगा। तहसील प्रशासन ने रविवार की सुबह करीब 10 बजे बताया कि इन सभी निर्माणों के खिलाफ बेदखली और वसूली का आदेश जारी कर दिया है।