पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना महमूदाबाद व थाना सदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सदरपुर पुलिस ने वाद संख्या 56/03 में वारण्टी प्रमोद कुमार पुत्र पट्टेलाल (निवासी मुसैदाबाद) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं थाना महमूदाबाद पुलिस ने मु0अ0सं0 21/26 धारा 108/351(3) बीएनएस में वांछित हैं