मोहड़ा प्रखंड के चंदैला गांव में गुरुवार को लगभग 1 बजे दो किसान के धान के पुंज में आग लग गई। इस घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित किसान आबिद आलम और नरेश रविदास ने बताया कि पुंज से धुआं उठते देख ग्रामीण दौड़े, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें आग बुझाना मुश्किल हो गया।आग ने दूसरे किसान नरेश रबीदास के बगल में रखे धान को भी अपनी चपेट में ले लिया।