मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर बुजुर्ग गांव निवासी मृतक मनीष के परिजनों से गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) के विधानसभा प्रभारी अनिल राम ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। अनिल राम ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया।