खलीलाबाद: कोतवाली पुलिस ने टप्पेबाजी के मामले में 10 हज़ार नक़दी व 01 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
टप्पेबाजी के 10 हज़ार रु नकदी व एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने चार अभियुक्त को मलोरना नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जनपद न्यायालय रवाना किया। यह जानकारी पुलिस मीडिया सेल ने सोमवार की सायं 4:30 बजे दी है।गिरफ्तार हुए अब्दुल हामिद पुत्र मंसूर अली,जितेंद्र पुत्र प्रहलाद,अरबाज शाह पुत्र इरशाद,वीरेंद्र पुत्र रामदास के रूप में हुई है।