बंगाणा: स्मृद्धि शर्मा बनीं डॉक्टर, पीएचसी दुलैहड़ में करेंगी सेवा प्रारंभ
Bangana, Una | Oct 17, 2025 बंगाणा उपमंडल के ऐसन गांव की स्मृद्धि शर्मा ने डॉक्टर के रूप में अपनी पहली नियुक्ति प्राप्त की है। उन्हें पीएचसी दुलैहड़ में तैनाती मिली है। यह उनकी पहली पोस्टिंग है, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। शुक्रवार शाम अपनी नियुक्ति पर स्मृद्धि शर्मा ने कहा कि मेरा कर्तव्य रहेगा कि हर मरीज का सही समय पर उपचार मिल सके।