बस्ती जनपद की दो नाबालिग बहनें डेढ़ महीने बाद झारखंड के दुमका जिले में एक मदरसे से बरामद हुईं। मां की डांट से घर छोड़ने के बाद दोनों बहराइच की दरगाह से होते हुए गलती से झारखंड पहुंच गईं, जहां हसडीह स्टेशन पर मिले मौलवी ने उन्हें लड़का बनाकर मदरसे में रख लिया। बाल कल्याण समिति के निर्देश पर कराई गई मेडिकल जांच में बड़ी बहन की गर्भवती पाई गई है।