कोलायत: गजनेर थाना क्षेत्र के खारी चारणान में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, हाथों पर गंभीर चोट आई, गजनेर थाने में मामला दर्ज हुआ
गजनेर थाना क्षेत्र के खारीचारणान गांव में आपसी कहासुनी के बाद एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में युवक के दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित को उपचार के लिए गजनेर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खारीचारणान निवासी कालूनाथ ने गजनेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।