कुमारखंड: खुर्दा में पप्पू यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर साधा निशाना, राहुल गांधी को बताया देशभक्त
मधेपुरा जिले के कुमारखंड के खुर्दा स्थित पैतृक आवास पर मंगलवार को दोपहर एक बजे पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सर्वोच्च न्यायालय की बात मानने के बजाय भाजपा का दफ्तर बन चुका है और वर्कर की तरह काम कर रहा है।