लैलूंगा: जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र 13 की शांता भगत ने सीएम को पत्र लिखकर करमा महोत्सव को निरस्त करने की मांग की
आपको बता दें कि जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र 13 के शांता भगत ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा करमा महोत्सव के नाम पर गाँव गाँव,ब्लॉक ब्लॉक,जिला जिला व संभाग स्तरीय में आयोजन कर करमा प्रतियोगिता आयोजित किया जाना का आदेश शासन के द्वारा जारी कर दिया गया है।