माडा: बंधौरा: अदानी पावर प्लांट पर मजदूरों का हक़ मारने का आरोप, इंदल गुप्ता को 9 महीने से मज़दूरी नहीं मिली
ज़िले में औद्योगिक परियोजनाओं के नाम पर चल रहे विस्थापन के खेल में अब इंसानियत की सारी सीमाएँ लांघ दी गई हैं। बंधौरा स्थित अदानी पावर प्लांट पर विस्थापित मजदूरों का हक़ मारने का गंभीर आरोप सामने आया है। ग्राम करसुआलाल निवासी इंदल गुप्ता पिता रमाशंकर गुप्ता, जो अदानी पावर प्लांट परियोजना से विस्थापित हैं, ने कलेक्टर सिंगरौली को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की।