बहेड़ी: तहसील रोड पर खड़ी महिला को जबरन पी के पर बैठाने की कोशिश, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
फरीदपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के मुताबिक वो 17 मई दिन में करीब दो बजे किसी काम से बहेड़ी के तहसील रोड पर खड़ी थी महिला का आरोप है कि तभी बहेड़ी के शेखुपुर का रहना वाला रेहान अपने दो साथियों के साथ आया और उससे अभ्रद्ता करते हुए जबरन बाइक पर बैठाने लगा और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।