मांट: एसडीएम मांट की कोर्ट निर्धारित समय से 50 मिनट बाद खुली, वकील और वादकारी करते रहे इंतजार
Mat, Mathura | Oct 14, 2025 मांट तहसील की राजस्व अदालतों में लापरवाही दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,एसडीएम कोर्ट का खुलने का समय 10 बजे का निर्धारित है,पर समय से न तो कर्मचारी पहुंचते हैं और न ही अधिकारी।आज मंगलवार को पौने 11 बजे तक कोर्ट नहीं खुली रही,जबकि वकील व वादकारी वहां कोर्ट खुलने के इंतजार में भटक रहे थे।एक अधिवक्ता मयंक बंसल ने बताया कि कोर्ट 50 मिनट बाद खुली।