अडकी: इंकलाब क्लब कुम्हार टोली समेत अन्य पंडालों में पहुंचे तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा
आज रविवार को शाम 7 बजे इंकलाब क्लब, कुम्हार टोली समेत अन्य पंडालो में तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंडालों में जाकर मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन किया और क्षेत्र के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।