गुरुग्राम: गुरुग्राम में दुकानदार से जबरन वसूली, मारपीट कर गल्ले से ₹3 हजार लूटे, CCTV में कैद
गुरुग्राम में दुकानदार से जबरन मंथली मांगी:मारपीट कर गल्ले से 3 हजार लूटे, CCTV में कैद हुई मारपीट गुरुग्राम के काकरौला गांव में परचून की दुकान चलाने वाले राजू कुमार से कुछ युवकों द्वारा जबरन मंथली वसूली का मामला सामने आया है।