फतेहाबाद: युवक द्वारा यमुना नदी में कूद कर आत्महत्या करने के मामले में डौकी थाने में 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Fatehabad, Agra | Oct 31, 2025 फतेहाबाद के ग्राम पारोली सिकरवार निवासी एक युवक द्वारा गत 7 अक्टूबर को बाजिदपुर घाट से यमुना नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में उसको कुछ लोगों ने प्रताड़ित किया था। जिसके चलते दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली । इस मामले में मृतक के भाई ने थाना डौकी में एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।