पाटन: ग्राम रोसरा के पास लिफ्ट लेने वाले ने युवक से बाइक और मोबाइल छीना, पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज
ग्राम मडवा के रहने वाली नीलेश अहिरवार ने शनिवार को पर 2:00 बजे बताया कि एक अनजान युवक को लिफ्ट देना उसे महंगा पड़ गया। जबलपुर से वापस लौट रहा था इसी दौरान उसे लिफ्ट ली और जब रोसरा गांव के पास पेशाब करने के लिए उतरा तभी लिफ्ट लेने वाले युवक ने गाड़ी स्टार्ट की और भागने लगा। जब उसने उसे पकड़ने की कोशिश की तो युवक ने उसे मोबाइल भी छीन लिया और फरार हो गया।