दतिया नगर: मंडी में बोली बंद करना व्यापारियों को पड़ा महंगा, मंडी सचिव ने एक दर्जन से ज्यादा व्यापारियों को थमाया नोटिस
प्रशासनिक सूत्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दतिया कृषि उपज मंडी में व्यापार करने वाले व्यापारियों को मंडी सचिव ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है बताया गया है कि किसी उपज मंडी में 7 नवंबर एवं 10 नवंबर को व्यापारियों द्वारा दोपहर बाद लगाए जाने वाली बोली नहीं लगाई गई और बीच में ही बंद कर दी गई थी जिससे धान एवं अन्य पद बेचने आए किसानों को काफी परेशानी हुई ।