लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बड़ासरसा पंचायत के जीतपुर गांव निवासी ताजमुल अंसारी जमीन, जो सिंचाई के अभाव में वर्षों तक परती पड़ी रहती थी, आज स्थायी आजीविका का मजबूत आधार बन चुकी है। ग्रामसभा में बिरसा हरित ग्राम योजना की जानकारी मिलने के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 में ताजमुल अंसारी की आधा एकड़ भूमि पर आम बागवानी योजना को मंजूरी मिली।