खंडवा नगर: सेवा पखवाड़ा: खंडवा में प्लॉग रन, स्वच्छता चैंपियनशिप, आरआरआर प्रदर्शनी और स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यक्रम होंगे
नगर निगम बैठक में 24 सितम्बर को पीएम आवास योजना अंगीकार अभियान, 25 को प्लॉग रन व स्वच्छता चैंपियनशिप, 29-30 को आरआरआर प्रदर्शनी और 1-2 अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह जानकारी सोमवार शाम 4 बजे के लगभग मिली है।