कहरा: सहरसा समेत कोसी वासियों के लिए मोदी का बड़ा तोहफा, अमृत भारत ट्रेन में मुफ्त यात्रा का मिला मौका
Kahara, Saharsa | Sep 15, 2025 सहरसा के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा सामने आया है। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया से वर्चुअल के माध्यम से सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खास बात यह रही कि पहले दिन यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को मुफ्त में सफर करने का मौका मिला, जिससे मजदूरों और आम लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।