जबलपुर: चंडी मेले में विवाद के बाद युवक की हत्या, खेत में मिला लहूलुहान शव, सिर पर चोट के निशान
सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौरहा-भिटौनी में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खेत के बीच झाड़ियों में एक युवक की लहूलुहान लाश मिली। मृतक की पहचान कैलाश पिता सीताराम कोल (39) निवासी भिटौनी के रूप में की गई है। एएसपी अंजना तिवारी ने आज शनिवार को 2 बजे बताया कि गांव में चर्चाएं हैं कि शुक्रवार रात आयोजित चंडी मेले में कैलाश का कुछ लोगों से विवाद हुआ था।