गोरखपुर: भेड़िए के बाड़े में घुसा कोबरा, कीपरों की सतर्कता से टली बड़ी अनहोनी
गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में शुक्रवार सुबह भेड़िया के बाड़े में अचानक एक कोबरा सांप घुस गया।सांप को देखकर भेड़िया तनाव में आ गया और बाड़े में सन्नाटे में बैठ गया।नाइटसेल की सफाई के दौरान कीपरों ने बाड़े में असामान्य आवाज सुनी और देखा कि सांप क्रॉल की जाली से लिपटा हुआ है औरअंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है।उक्त घटना की जानकारी आज हुई