हनुमना: हनुमना नगर के मिसिरपुरा में यूपी के सरहंगों ने निर्माणाधीन मकान पर किया जबरन कब्जा, विवाद
Hanumana, Rewa | Oct 7, 2025 हनुमना नगर के वार्ड क्रमांक 2 मिसिरपुरा में निर्माणाधीन मकान पर यूपी के एक दर्जन सरहंगो ने कब्जा करने पहुंचे तो विवाद हो गया गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी वही सूचना पर घटनास्थल पुलिस पहुंची। सारहंग तो भाग निकले पर उनके साथ आये सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस थाने ले गई और उनसे पूछताछ कर रही है।