रंगरा चौक: यातायात पुलिस की सक्रियता और लाइसेंस जांच से सड़क दुर्घटनाओं में आ सकती है कमी
रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर गांव में गुरुवार को कार दुर्घटना से हुई दो लोगों की मौत को लेकर भवानीपुर के ग्रामीण सह जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा है कि वाहन चालकों की लगातार जांच जरूरी है। इन दिनों छोटे बड़े वाहनों को नए-नए नवसिखुआ ड्राइवर चला रहे हैं। जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहता है। इसकी जांच जरूरी है।