सोनारायठाढ़ी: लखोरिया भैया मंडा में चित्रांश परिवार द्वारा चित्रगुप्त पूजा का आयोजन, कलम दवात की भी हुई पारंपरिक पूजा
लखोरिया भैया मांडा में चित्रांश परिवार के द्वारा चित्रगुप्त प्रतिमा पूजा का आयोजन वैदिक पंडितों के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न पूज्य सामग्री उन्हें अर्पित करते हुए कलम दवात की पूजा की गई बताया गया कि अच्छे बुरे कर्मों के लेखा जोखा के देवता चित्रगुप्त माने जाते हैं और इस समाज के आराध्य देव है वर्षों से उनकी पूजा आयोजित की जा रही है।