प्रमुख गौतम कुमार रवानी ने शनिवार शाम 4 बजे तक सारठ प्रखंड में पंचायत समिति की हुई बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा की। वहीं सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल समेत अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों को पूर्व की बैठक में लिए प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं होने से कई सदस्यों ने नाराजगी जताई। वहीं प्रमुख व BDO सीके सिंह ने आगे से कोताही बर्दाश्त नहीं होने की बात कही।