मऊआइमा थाना क्षेत्र के कटाता जलालपुर गांव में राम सजीवन पटेल के यहां चोरी हुई। चोर पानी की मोटर, सबमर्सिबल मशीन ले गए। राम सजीवन ने पुलिस को तहरीर दी कि रामजस के बेटे शंकर लाल पटेल और धर्मेंद्र पटेल ने चोरी की है।योजना के तहत उसे जमकर पिलाया गया। अंत तक रामजस नशे में धुत होकर पूरी पोल खोल दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।