आसनसोल विजिलेंस की टीम ने कालिका बस से तस्करी किया जा रहे हैं 16 किलो गाजा को जप्त किया है। वही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है रविवार दिन के 1:00 बजे विजिलेंस की टीम को सूचना मिली थी कि अंतर प्रांतीय बस में गांजा की तस्करी हो रही है जिसके बाद जामताड़ा में ही जाम तथा आसनसोल में रेकी किया गया और बस जैसे ही एचएलजी चौक पर पहुंची पुलिस टीम में बस काजांच किया