अगिआंव: चुनाव ड्यूटी पर रवाना होते समय मां ने सीने से बच्चे को लगाया गले, भावुक दृश्य वायरल, अगिआंव में लोगों की प्रतिक्रिया
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक मार्मिक दृश्य सामने आया है। चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना हो रही महिला सिपाहियों में कई ऐसी माताएँ भी शामिल हैं जो अपने छोटे-छोटे नौनिहालों को घर पर छोड़कर मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुईं। इस दौरान एक भावुक पल कैमरे में कैद हुआ, जब एक महिला सिपाही ने विदाई के समय अपने मासूम बच्चे को गले लगाया।