उमरेठ: मोरडोंगरी में जंगली सुअर का शिकारी पकड़ाया, बाइक के क्लच वायर से किया शिकार
मोरडोंगरी में जंगली सुअर के शिकारी को वन विभगा की टीम ने पकडा है। शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वन परिक्षेत्र सांवरी के वृत्त मोरडोंगरी के स्टाफ द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को जंगली सुअर के चौबीस किलो कच्चा मांस के साथ संगमदीप, मोरडोंगरी में विक्रय करते हुए पकड़ा। शनिवार 7 बजे वन विभाग ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया