सिमरी बख्तियारपुर: जमालनगर में मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार, 1434 मतदाताओं ने नहीं डाला वोट
सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के बनमा ईटहरी प्रखंड अंतर्गत जमालनगर पंचायत में पुराने मतदान केंद्र को अन्य स्थान पर स्थानांतरित किए जाने के विरोध में सैकड़ों मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया।ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से पंचायत भवन जमालनगर में ही मतदान केंद्र स्थित था, जहां वार्ड संख्या 12, 13 एवं 14 के कुल 1434 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहे हैं।