कैलारस: न.प. अध्यक्ष ने कैलारस अस्पताल में पल्स पोलियो का किया शुभारंभ, क्षेत्र के 29441 बच्चों को पिलाई दवा
कैलारस। कैलारस अस्पताल पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अंजना बृजेश बंसल के द्वारा पल्स पोलियो की दवा पिलाकर आज 12 अक्टूबर को शुभारंभ किया गया। यह शुभारंभ सुबह हुआ, जिसके बाद BMO डॉ SR मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज क्षेत्र के 216 बूथो पर दवा पिलाई गई। जिससे 0 से 5 साल तक के 29441 बच्चों को आज सुबह से लेकर शाम 5:00 बजे तक पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई है।