कटेकल्याण: कमारगुड़ा व कोरमेटा के मध्य निर्माणाधीन सड़क पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया प्रेशर आईईडी हुआ ब्लास्ट, जेसीबी चालक घायल
थाना जगरगुंडा अंतर्गत कमारगुड़ा व कोरमेटा के मध्य आज निर्माणाधीन सड़क पर माओवादियों द्वारा लगाया गया आईईडी ब्लास्ट हो गया। इस घटना में सड़क निर्माण पर लगे जेसीबी वाहन का चालक घायल हो गया। दन्तेवाडा के एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने बताया कि सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों ने घायल जेसीबी चालक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया।