भरथना: बकेवर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, जहर देकर हत्या का आरोप, जहर की डिब्बी का वीडियो हुआ वायरल
बकेवर कस्बे में छह महीने पहले शादी हुए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत ने सनसनी फैल गयी है। सचिन उम्र 27 वर्ष पुत्र प्रमोद सोनी जालौन के ग्राम रमपुरा का रहने वाला था और तीन दिन पहले ही अपनी ससुराल शास्त्री नगर, बकेवर में आया था।मृतक के भाई सोनू पुत्र प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले सचिन और उसकी पत्नी पलक के बीच झगड़ा हुआ था।