शाहजहांपुर: दूसरी शादी करने कोर्ट पहुंची विवाहिता, पति ने बीच सड़क पर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
शाहजहांपुर। कचहरी रोड पर शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक विवाहिता दूसरी शादी करने अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंची और उसके पति को इसकी भनक लग गई। गुस्साए पति ने बीच सड़क पर पत्नी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। पत्नी ने भी थप्पड़ों और घूंसों से पलटवार किया। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई और करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा।